ज्ञानखेड़ा गांव में पानी के लिए जमकर हाहाकार मचा हुआ है। लीकेज होने से ग्रामीण एक सप्ताह से पानी की दिक्कत झेल रहे हैं। हैंडपंप के जरिए लोग पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं। ग्रामीणों ने लीकेज पाइप लाइन सुधारने की मांग की है। हाईवे से लगे ज्ञानखेड़ा गांव में बीते एक सप्ताह से पानी की किल्लत चल रही है। ग्राम प्रधान नरी राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम सेठी, उदय सिंह, भावना खर्कवाल, हरीश खर्कवाल, सुरेश चंद, नवीन गहतोड़ी, दिनेश भट्ट आदि ने बताया कि गांव के पास ही मुख्य पाइप लाइन जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे गांव में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। बताया कि ग्रामीण गांव में लगाए गए हैंडपंप के सहारे अपनी प्यास बुझा रहे हैं। कई बार संबंधित विभाग को सूचित करने के बावजूद क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक नहीं किया जा सका है। उन्होंने विभाग से लीकेज पाइप लाइन को सुधारने की मांग की है। इधर जल संस्थान के जेई विपिन चंद्र कलौनी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। लीकेज पाइप लाइन को सुधारने के लिए कर्मी भेजे गए हैं। शीघ्र ही सभी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक कर दिया जाएगा।