Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Feb 2023 11:15 am IST


जानिए उत्तराखंड के कौन से इलाके में सर्किल रेट है सबसे ज्यादा ?


नैनीताल :  बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य की जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने काफैसला लिया गया है। राज्य के पांच फीसदी इलाकों में सर्किल रेट दो सौ फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। राज्य में सबसे ज्यादा सर्किल रेट अब नैनीताल के एक इलाके का है। जहां जमीनों के दाम सबसे ज्यादा हैं। सर्किल रेट बढ़ाने के साथ ही इस बैठक में 52 और प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।उत्तराखंड में जमीन के नए सर्किल रेट निर्धारण होने के बाद नैनीताल की अपर माल रोड सबसे महंगी हो गई है। यहां एक लाख रुपये प्रतिवर्ग मीटर जमीन के सरकारी दाम तय किए गए हैं। वहीं, मसूरी माल रोड पर अब 28 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर मूल्य तय किया है।राज्य कर आयुक्त डा.अहमद इकबाल ने बताया कि नए सर्किल रेट करने के लिए दो चरणों में प्रक्रिया अपनाई गई। पहले जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने इस पर कसरत की और फिर शासनस्तर पर इसे अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने ऐसे स्थानों पर सर्किल रेट बढ़ाने की पूरी कोशिश की, जहां नए हाईवे बन रहे हैं अथवा प्रस्तावित है। ताकि इससे स्थानीय काश्तकारों को मुआवजा के रूप में लाभ मिल सके।