Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Jan 2023 1:02 pm IST

ब्रेकिंग

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को हत्या की धमकी, भाई से फोन पर कही ये बात


खजुराहो/ छतरपुर: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय चर्चाओं में बने हुए हैं। अब उनको परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिलने की खबर सामने आई है। यह धमकी अमर सिंह नाम के शख्‍स ने उनके चचेरे भाई को फोन करके दी है। उसने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की परिवार समेत 13वीं की तैयारी कर लो। इस मामले में बमीठा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस व्‍यक्ति ने धीरेंद्र शास्त्री के परिवार को धमकी दी है, उसका पता लगाया जा रहा है। उस मोबाइल नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है, जिससे धीरेंद्र शास्‍त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को फोन किया गया था।

मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी

बमीठा पुलिस ने बताया कि लोकेश गर्ग ने जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। लोकेश के पिता रामवतार गर्ग की ओर से दिए गए शिकायती आवेदन में बताया है कि अमर सिंह नाम के शख्‍स ने फोन पर कहा कि अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो। पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं। बता दें कि मंगलवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फ्लाइट से रायपुर से खजुराहो पहुंचेंगे, जहां गढ़ा ग्राम स्थित बागेश्वर धाम जाएंगे।