अल्मोड़ा-रानीखेत नगर में कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। वैक्सीनेशन केंद्रों में भीड़ लगातार बढ़ रही है। मंगलवार की सुबह नगर के गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन के लिए 45 साल से ऊपर के लोगों की कतार लगी रही। टीकाकरण के लिए पूरे दिन उक्त आयु वर्ग के लोगों की भीड़ रही। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित कुल 72 लोगों ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई। वहीं, रानीखेत मिशन इंटर कालेज केंद्र में चल रहे 18 साल से अधिक आयु वर्ग का टीकाकरण में भी युवा वर्ग का उत्साह देखते ही बन रहा है। यहां भी टीकाकरण लिए भी काफी भीड़ जुट रहीं है। खासकर युवाओं में भी वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। राजकीय चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद कुमार गड़कोटी ने बताया कि 18 साल से अधिक आयु वर्ग में मंगलवार को रिकार्ड 237 लोगों का टीकाकरण किया गया।