निर्माता-निर्देशक गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस की फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर दुनियाभर में अपनी काबिलियत का डंका बजवा दिया है। साथ ही देश का सिर भी दुनिया भर में ऊंचा कर दिया है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस से मुलाकात की थी। वहीं अब सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम से मुलाकात की।
इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने टीम की खूब तारीफ की। इस मुलाकात की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में अनुराग ठाकुर गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस एक फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अनुराग ठाकुर अपने हाथ में दोनों ऑस्कर अवॉर्ड पकड़े हुए है। गुनीत मोंगा येलो कलर के आउटफिट में हैं और कार्तिकी ने ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी की है।