DevBhoomi Insider Desk • Sat, 2 Oct 2021 5:45 pm IST
जिलाधिकारी ने शुरू कराया विशेष सफाई अभियान
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर, आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पूरे अक्टूबर माह तक पूरे जनपद में चलाये जाने वाले स्वच्छ भारत अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने करते हुये कहा कि अभियान के तहत पूरे जनपद से 11 हजार किलो प्लास्टिक संग्रह करने एवं उसके निपटान का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा हम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करंेंगे, उतना ही, यह अभियान आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को आगे बढ़ाने के सबसे अच्छे वाहक नई पीढ़ी है, जो इसमें पूरे उत्साह से अपना सहयोग देने के लिये आगे आ रही है। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत अभियान में सभी से बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब हम अपने गांव, शहर, प्रदेश को स्वच्छ रखेंगे तभी देश स्वच्छ बनेगा तथा इसका लाभ भी हमें मिलेगा तथा गंदगी से होने वाली बीमारियों से हमें निजात मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आ रही है तथा धीरे-धीरे लोगों की मानसिकता में बदलाव दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी के बच्चों के मन में स्वच्छता की आदत घर करने लगी है, जो एक शुभ संकेत है। श्री पाण्डेय ने सभी विभागों के कार्मिकों को निर्देश दिये कि वे कार्यालय परिसरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुये प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करें। मौके पर जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत का पोस्टर जारी किया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। शुभारम्भ के मौके पर कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने कलक्ट्रेट परिसर से प्लास्टिक आदि कूड़े को चुन-चुनकर इकट्ठा किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एस0के0 झा, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी0एस0 चतुर्वेदी, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, हिमांशु सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर एनएसएस डाॅ0 एस0पी0 सिंह, बी0ओ0 पीआरडी जितेन्द्र वर्मा, एनएसएस से अध्यापिका सुश्री पूनम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।