पुरोला। पुरोला तहसील परिक्षेत्र के खलाड़ी गांव में शुक्रवार देर रात को एक गोशाला में अचानक आग लग गई। जिससे गोशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं आग लगने से किसी प्रकार की पशु और जनहानी नहीं हुई है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात्री को खलाड़ी गांव निवासी अरमियान सिंह रावत पुत्र पूर्णचंद सिंह रावत की गोशाला में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन जब तक पुलिस फायर सर्विस के साथ मौके पर पहुंचती और ग्रामीण आग को बुझा पाते इससे पूर्व गोशाला व उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गई।