उत्तराखंड शीप एंड वूल डेवलपमेन्ट बोर्ड के सीईओ डॉ अविनाश आनंद पर संगीन आरोप, सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम भी कटघऱे में
देहरादून। पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सदस्य मेनका गांधी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिख उत्तराखंड शीप एंड वूल डेवलपमेन्ट बोर्ड के सीईओ डॉ अविनाश आनंद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने विभागीय सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को भी कटघरे में खड़ा किया है। सचिव सुंदरम विभागीय प्रभारी होने के बावजूद डा. अविनाश की अनदेखी करते रहे। जबकि उनको इस संबंध में पीपील फॉर एनिमल की ट्रस्टी गौरी मौलखी ने अवगत करवाया था। गांधी के पत्र से शासन में हड़कंप मच गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोपों के समर्थन में सीएम रावत को सूचना के अधिकार में एकत्रित दस्तावेज भी भेजें हैं। उन्होंने लिखा है कि घोटाला तीन हज़ार करोड़ से अधिक का है। मेनका ने घोटाले की तुलना बोफोर्स और कोल् स्कैम से की है। मेनका का आरोप है कि डॉ अविनाश विश्व बैंक के लोन का दुरुपयोग कर रहे हैं।
सीईओ डा. अविनाश पर आरोप
- 13 लाख की लग्ज़री कार की खरीद
- नोएडा में आलिशान मकान खरीदा
- जिला योजना के पैसे से पंजाब की कंपनी से दोगुने दाम पर चारा खरीदा
- बोर्ड में बिना पद सृजित किये कई अफसर किये तैनात
- 2.5 लाख के वेतन पर एक सलाहकार नियुक्त किया
- ऑस्ट्रेलिया से बूढ़ी भेड़ों को खरीदा, जो मानकों के विपरीत
- कच्चा मटन योजना में बोर्ड को हुआ भारी नुकसान