ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत डालकन्या में आदर्श रामलीला कमेटी डालकन्या के तत्वावधान में चल रही रामलीला का राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया है।गुरुवार को गांव में हवन यज्ञ के साथ भंडारा हुआ। लोगों ने रामलीला मंचन को सफल बनाने में सहयोग किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पनेरू, आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पूरन पनेरू, कोषाध्यक्ष गोपाल दत्त पनेरू, सचिव जीवानंद पनेरू, प्रधान पति संदीप कुमार, जगन्नाथ पनेरू, पानदेव परगाई, गौरी शंकर पनेरू, हेम पनेरू, रमेश पनेरू, प्रधान सुनीता देवी, बीडीसी सदस्य ललित मोहन भट्ट, नवयुवक मगल दल अध्यक्ष चंदन कुमार पनेरू, त्रिलोचन पनेरू, जीवन पनेरू, कमल पनेरू, रमेश पनेरू, लाल सिंह बिष्ट, कमल पनेरू, खिमेश पनेरू, मुरली मनोहर भट्ट, केशव भट्ट, जगदेव पनेरू आदि मौजूद रहे।