Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Aug 2022 9:00 am IST

नेशनल

मध्य प्रदेश : ग्वालियर-चंबल को मिलेगी एक और सौगात, बनेगा 160 किलोमीटर लंबा नया सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे...


मध्य प्रदेश में लगातार सड़कों का नेटवर्क मजबूत होता जा रहा है। अब ग्वालियर-चंबल को एक और सौगात मिलने जा रही है। ग्वालियर और आगरा के बीच 160 किलोमीटर लंबा नया सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी गई है। 

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के विशेष सहयोग से 3 हजार करोड़ रुपये में इसे बनाया जाएगा। ग्वालियर को मिलने वाली नई सौगात से विकास को नए पंख लगेंगे। नए सिक्सलेन के लिए जल्दी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नितिन गडकरी को इसके लिए धन्यवाद दिया है। 

सिंधिया ने कहा कि, पुराने ग्वालियर-मुरैना-धौलपुर-आगरा मार्ग पर परिवहन के अत्यधिक दबाव को देखते हुए काफी लंबे समय से उक्त मार्ग के चौड़ीकरण की ज़रूरत महसूस की जा रही थी। लेकिन बानमोर, मुरैना, धौलपुर में रहवासी आबादी के कारण सड़क विस्तार में दिक्कतें आ रही थीं।