हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त कटारपुर गाॅव स्थित राधिका एंक्लेव कालोनी में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर हथियार के बल पर लाखों के जेवरात और नगदी लूट ली और फरार हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है।
पथरी पुलिस के अनुसार कटारपुर गांव स्थित राधिका एंक्लेव कॉलोनी में गुरुवार की रात एक महिला सुनीता पत्नी हरीश अपने एक बेटे और बेटी के साथ घर मे सोई हुई थी। अचानक कमरे के दरवाजे पर बाहर से धक्का लगा और दरवाजा की कुंडी टूट गई। दरवाजा खुलते ही छह नकाबपोश बदमाश कमरे में प्रवेश कर गए। बताया कि बदमाशों ने महिला और उसके बेटा और बेटी को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर की तलाशी ली। बदमाशों ने महिला पर पिस्तोल तान दी और नगदी, जेवरात के बारे में पूछा। महिला के नहीं बताने पर बदमाशों ने महिला व उसके बेटे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट होती देख महिला ने जेवरात और नगदी की जानकारी लूटेरों को दे दी। उसके बाद बदमाश 70 हजार रुपये की नगदी और लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देते समय बदमाशों ने महिला का मोबाइल फोन छीनकर अपने कब्जे में ले लिया। बताया कि महिला का पति बाहर किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है। पीड़ित महिला सुनीता ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। घटना से ग्रामीणों व कालोनीवासियों में दहशत का माहौल है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ पथरी बहादुर सिंह चैहान ने भी पीड़ित महिला से जानकारी जुटाई है। साथ ही पुलिस कालोनी में रहने वाले अन्य घरों में भी पूछताछ कर रही है। एसओ पथरी रविंद्र कुमार के अनुसार मामले को अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले में आये तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।