Read in App


• Wed, 31 Jul 2024 4:31 pm IST


बागेश्वर में बरस रही आसमानी आफत; एक मकान ध्वस्त, दो घर हुए क्षतिग्रस्त


बागेश्वर। जिले में पिछले दो दिनों में हुई बारिश से एक मकान ध्वस्त हो गया है जबकि दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई घरों के आंगनों को भी बारिश से नुकसान हुआ है। बारिश के दौरान भूस्खलन और मलबा आने से 11 सड़कों पर यातायात बाधित है। सड़कों के बंद होने से करीब 20 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है।मंगलवार की सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कपकोट विकासखंड में 12.5 और बागेश्वर ब्लाॅक में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के दौरान फुलवाड़ीगूंठ निवासी राजेश गिरी गोस्वामी पुत्र दीवान गिरी गोस्वामी का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया। चचई निवासी रघुवर राम पुत्र बहादुर राम और जेठाई निवासी कृपाल सिंह पुत्र दलीप सिंह के आवासीय घर भी बारिश से टूट चुके हैं। पीतांबर पुत्र दामोदर निवासी भयेड़ी और कुंदन सिंह पुत्र धन सिंह निवसी बोहाला के मकानों को खतरा पैदा हो गया है।