नगर निगम की ओर से विकास कार्यों में हीलाहवाली पर मेयर नाराज हो गए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता में कमी पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी है।
मेयर रामपाल सिंह सोमवार सुबह 10 बजे सिडकुल ढाल के पास ट्रांजिट कैंप में शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे। मेयर रामपाल ने मौके पर अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। मेयर ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण में मानकों की अनदेखी हुई तो भुगतान रोकने की कार्रवाई भी की जाएगी। मेयर ने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पारदर्शिता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिडकुल ढाल पर सार्वजनिक शौचालय की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। जनहित को देखते हुए नगर निगम ने निर्माण कार्य का निर्णय लिया है। इसका लाभ सिडकुल में आने-जाने वाले कर्मचारियों के साथ ही आस पास के लोगों को भी मिलेगा।