Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Feb 2022 8:00 am IST


सियाचिन ग्लेशियर में उत्तराखंड के सपूत ने दिया बलिदान, शोक में डूबे स्‍वजन


डोईवाला के कान्हरवाला निवासी सेना में हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन में ग्लेशियर टूटने से उसकी चपेट में आकर घायल हो गए। सेना के बेस अस्पताल में उपचार के दौरान बीती सोमवार को उनका निधन हो गया। बलिदानी जगेंद्र सिंह के निधन की सूचना जब उनके घर पहुंची तो स्वजन शोक में डूब गए।

35 वर्षीय जगेंद्र सिंह भारतीय सेना की 325 लाइट एडी बटालियन में हवलदार के पद पर तैनात थे। वह वर्ष 2007 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी बटालियन सियाचिन ग्लेशियर में तैनात है। जगेंद्र के मामा सेवानिवृत्त कैप्टन मनवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि 20 फरवरी को सियाचिन में गश्त के दौरान ग्लेशियर टूटने पर जगेंद्र उसकी चपेट पर आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसके बाद उनका उपचार सियाचिन के बेस अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी रात 11:45 उन्हें सेना की ओर से फोन आया कि उपचार के दौरान जगेंद्र का निधन हो गया है.