Read in App


• Thu, 21 Mar 2024 3:21 pm IST


मतदान बूथों पर मोमबत्ती जलाकर दिया मतदाताओं को संदेश


बागेश्वर। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग स्वीप के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित करा रहा है। स्वीप की टीम ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों में सायंकाल मोमबत्ती जलाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व मेंं भागीदारी के लिए संदेश दिया।स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी डॉ. हरीश दफौटी के नेतृत्व में निजी स्कूल मंडलसेरा, सैनिक विश्राम गृह और जिला पंचायत, ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय भतरौला, मेश जोशी के नेतृत्व में गागरीगोल पूर्वी और पश्चिमी बूथ, दयाल चंद्र जोशी के नेतृत्व में आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट बूथ पर दीप और मोमबत्ती जलाकर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया गया। इस मौके पर सहायक नोडल अधिकारी आलोक पांडेय, बृजेंद्र पांडेय, हिमांशु चौबे, मनोज पंत, गोविंद कोरंगा, प्रकाश पांडेय, मोहन भरड़ा, डीएल वर्मा, राम चंद्र जोशी, कन्हैया वर्मा आदि मौजूद रहे।