Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 8:24 am IST


उत्तराखंड में नजर आया दुर्लभ सफेद मोर


उत्तराखंड को प्रकृति ने अपनी अनमोल नेमतों से नवाजा है, इन्हीं नेमतों में से एक के दीदार इन दिनों नैनीताल स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हो रहे हैं। यहां रामनगर स्थित झिरना रेंज में पहली बार सफेद मोर की मौजूदगी दर्ज की गई। पार्क में सफेद मोर के नजर आने से पार्क प्रशासन बेहद उत्साहित है। इन पर ट्रैप कैमरा से नजर रखी जाएगी। कॉर्बेट नेशनल पार्क में आमतौर पर नीले, काले-पीले, हरे रंग के मोर ही नजर आते हैं, लेकिन ये पहला मौका है जबकि यहां खूबसूरत सफेद मोर की मौजूदगी दर्ज हुई है। पार्क में इससे पहले सफेद मोर को पहले कभी नहीं देखा गया। झिरना रेंज में मोरों के झुंड में वन कर्मियों को एक सफेद मोर दिखाई दिया है। वनाधिकारी इसे अनुवांशिक परिवर्तन मान रहे है।