Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 May 2023 10:27 am IST


भूमाफियाओं की गांवों में बढ़ती घुसपैठ से ग्रामीण परेशान, सड़कों पर उतरकर करेंगे प्रदर्शन


जिला मुख्यालय के निकट स्थित फलसीमा गांव के लोग अपनी गांव की भूमि बचाने के लिए सड़कों पर उतरने का मन बना चुके हैं. भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले फलसीमा के ग्रामीण 'भूमाफिया भगाओ पहाड़ बचाओ' रैली निकालने का निर्णय लिया है. लोगों का कहना है कि भूमाफियाओं की बढ़ती घुसपैठ को लेकर सरकार व चुने गए जनप्रतिनिधियों की चुप्पी हैरत में डालने वाली है.ग्रामीणों ने सामूहिक बैठक में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में सरकारों की मिलीभगत से गांव-गांव में माफियाओं की घुसपैठ हो रही है. जिसके खिलाफ सड़क पर उतरना आज जनता की मजबूरी बन गई है. ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि 13 मई को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर रैली निकाली जाएगी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा. इस दौरान कई संगठनों व आंदोलनकारियों ने इस संघर्ष में साथ देने का वादा किया है. समिति के विनोद बिष्ट ने कहा कि कोरोना काल के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में भूमाफियाओं की बढ़ती घुसपैठ को लेकर सरकार व चुने गए जनप्रतिनिधियों की चुप्पी हैरत में डालने वाली है.