कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज भारतीय जनता पार्टी मसूरी विधानसभा क्षेत्र के दून विहार स्थित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण और श्रमिक टूल किट वितरण कार्यक्रम में प्रतीभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण किया साथ ही श्रमिकों को टूल किट वितरण किया। कैबिनेट मंत्री ने श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महादेव और आपके आशीर्वाद से मुझे पिछले कई वर्षों से आपकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होता रहा है। उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कितनी ही सरकारें आ कर चली गई। मगर गरीबों के बारे में किसी ने सोचा है,तो वह भाजपा की सरकार है।