Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 8:35 am IST


कारोबार पटरी पर लाने को पर्यटकों का 'स्वागत' करेगी पुलिस


 नैनीताल : बीते माह आपदा के चलते चौपट हुए पर्यटन कारोबार को दोबारा पटरी पर लाने को अब पुलिस भी पहल करने जा रही है। इसको लेकर पुलिस महकमे ने कार्ययोजना तैयार की है, जिसके मुताबिक पुलिस महकमे ने नैनीताल के सुरक्षित होने का संदेश देने के लिए वीडियो तैयार किया है। इसके अलावा पर्यटन पुलिस चौकी खोलने के साथ ही विशेष वर्दी में पर्यटन पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी।

बीते माह प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा का सीधा असर नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा। अतिवृष्टि, झील का पानी ओवरफ्लो होने, भूस्खलन के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद पर्यटक नैनीताल आने से कतराने लगे। आपदा के 20 दिन गुजरने के बाद पर्यटकों की आमद तो शुरू हुई, मगर कारोबार पुरानी लय पर नहीं लौट सका।