चंपावत: मुक्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी के आगे विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बड़ी मांगे रखी हैं। आपको बता दें, कि गहतोड़ी ने सीएम के आगे टनकपुर क्षेत्र के लोगों को खाम भूमि से अलग कर मालिकाना हक देने की मांग उठाई है। सिर्फ इतना ही नही, उन्होंने दियूरी-बेलखेत बाईपास सड़क की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। इसके साथ ही विधायक ने ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की नियुक्ति, इंजीनियरिंग कॉलेज में अन्य ट्रेड संचालन और श्यामलाताल संवर्धन पर भी मुुख्यमंत्री को चिंतन करने के लिए कहा है।