रुद्रप्रयाग: लंबे समय से केदारनाथ यात्रा को खोलने के लिए सरकार कोशिशे कर रही थी। अब जाकर हाई कोर्ट ने उनकी सुनी है। जी हां, हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर लगाई रोक हटा दी गई है। इससे कारोबारियों, तीर्थपुरोहितों, तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि सोनप्रयाग में एंटीजन टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। किसी भी यात्री को बिना कोविड निगेटिव रिर्पोट के केदारनाथ नहीं जाने दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन 800 लोगों के केदारनाथ जाने के लिए धाम और मार्ग में पूरी व्यवस्थाएं हैं।