Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Sep 2024 4:49 pm IST


बदरीनाथ धाम के प्रस्तावित मास्टर प्लान को लेकर सौंपा ज्ञापन, उठाया तीर्थ पुरोहितों के आवास ध्वस्त होने का मुद्दा


टिहरी: विश्व हिंदू वाहिनी देवप्रयाग अध्यक्ष राहुल कोटियाल ने पौड़ी सांसद अनिल बलूनी को बदरीनाथ धाम में संचालित और देवप्रयाग के प्रस्तावित मास्टर प्लान को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बदरीनाथ धाम में देवप्रयाग निवासी पंचभैया तीर्थ पुरोहितों के आवासों के मास्टर प्लान की अनियोजित खुदाई से ध्वस्त होने का मामला रखा गया। ज्ञापन में सांसद बलूनी से प्रभावित परिवारों को बदरीनाथ में निशुल्क आवास मुहैया कराने का आग्रह किया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि उक्त प्रभावित क्षेत्र मास्टर प्लान में न होने से इन परिवारों को विशेष श्रेणी में रख सरकार द्वारा सहायता दी जाए। वहीं ज्ञापन में सांसद से तीर्थपुरोहितों के स्थायी निवास देवप्रयाग को भी मास्टर प्लान में रखे जाने पर पुनर्विचार किये जाने तथा देवप्रयाग की 1962 से गायब खाता खतौनी को उपलब्ध कराये जाने का भी आग्रह किया गया।