Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Aug 2022 5:56 pm IST


नव नियुक्त सचिव बोले, परीक्षा लेने वाली एजेंसी की जिम्मेदारी तय करेगा आयोग


UKSSSC Paper Leak Case पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद चौतरफा फजीहत झेल रहे यूकेएसएसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) परीक्षा आयोजित करने वाली एसेंसियों की जिम्मेदारी तय करेगा। आयोग के कर्मचारी और अधिकारियों की विश्वसनीयता कहीं संदेह के दायरे में न आए, इसके लिए आयोग स्वयं गाइडलाइन तय करेगा।

यूकेएसएसएससी के नव नियुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को दैनिक जागरण के साथ विशेष बातचीत की। उन्होंने कहा कि स्नातक स्तर की बीपीडीओ (ग्राम पंचायत विकास अधिकारी) परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण की एसटीएफ जांच कर रही है।

इसमें आयोग से जो भी जानकारी मांगी जाएगी पुलिस को मुहैया करवाई जाएगी।
आयोग के समक्ष जो सबसे बड़ी चुनौती है, वह आगे की आठ परीक्षाएं हैं जिनमें करीब चार लाख बेरोजगारों ने आवेदन पत्र भरे हैं।इन युवा बेरोजगारों के विश्वास पर आयोग को खरा उतरना होगा।