Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 5:42 pm IST


पीजी कालेज शीघ्र शुरू होगा जिया इंफारमेटिक्स कोर्स की शुरुआत


रानीखेत (अल्मोड़ा)। पीजी कालेज रानीखेत में शीघ्र ही जियो-इंफॉरमेटिक्स कोर्स की शुरूआत होगी। नेत्र इंस्टीट्यूट ऑफ जियो-इंफॉरमेटिक्स मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन (एनआईजीएमटी) नई दिल्ली की ओर से स्किल एंड नेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में कॉलेज में प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जाएगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. पुष्पेश पांडे और एनआईजीएमटी के जियो-इंफॉरमेटिक्स के एचओडी देवेंद्र प्रताप सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। केंद्र की ओर से एक साल और छह माह के दो कोर्स कराए जाएंगे। इसमें प्रयोग आधारित जियो-इंफॉरमेटिक्स कोर्स, लाइव प्रोजेक्ट ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, सॉफ्टवेयर प्रेक्टिस आदि सहित उद्योग की मांग पर आधारित प्रशिक्षण दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं कॉलेज के डॉ. जेएस रावत से इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।