बागेश्वर: सोमवार से प्राथमिक विद्यालय खुल गए हैं। लंबे समय से पठन-पाठन बंद है। ऐसे में छात्रों और शिक्षकों को दुगनी मेहनत करनी होगी। लेकिन अभी भी कई शिक्षकों की ड्यूटी कोविड में लगाई गई है। इसी के चलते उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कोविड ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को तत्काल वापस करने की मांग की है।