Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Sep 2022 12:00 pm IST

नेशनल

जालंधर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र ने खुदकुशी, फूटा छात्रों का गुस्सा


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने बीती शाम को खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने छात्र के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। इधर, छात्र की आत्महत्या के बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने रात को जमकर प्रदर्शन किया है।फगवाड़ा के डीएसपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि, कपूरथला पुलिस का कहना है कि हमें 20 सितंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बी डिजाइन के प्रथम वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली। 

हालांकि, सुसाइड नोट में व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और आगे की जांच जारी है।