लक्सर: पिछले दिनों गौवंशीय पशुओं में लंपी बीमारी ने पैर पसार लिए थे. बीमारी के चलते अनेक पशुओं की मृत्यु भी हो गई थी. इस बीमारी से काफी पशुओं के चपेट में आने से पशुपालन विभाग के लोग भी परेशान नजर आ रहे थे. अब इस बार पशुपालन विभाग ने लंपी बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया है.पशुओं को लंपी बीमारी से बचाने की कवायद: लक्सर पशु चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि उनके क्षेत्र में लगभग दस हजार गौवंशीय पशु हैं. इन पशुओं का टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए अस्पताल में 6,600 वैक्सीन भेजी गई हैं. इनमें से कुछ पशु गाभिन (गर्भवती) हैं, जिनको यह वैक्सीन नहीं दी जाएगी. इसी प्रकार रायसी स्थित पशु चिकित्सालय में आठ हजार गौवंशीय पशु हैं, जिनका टीकाकरण किया जाना है. उनके लिए भी 5,400 वैक्सीन भेजी गई हैं.