वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने चुनाव आयोग की ओर से दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए डाक पत्र से मतदान की सुविधा करने पर आभार जताया है। अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष के वरिष्ठतम और दिव्यांग जनों सहित कोविड के संदिग्ध एवं प्रभावित व्यक्तियों की श्रेणी में आने वाले मतदाता केंद्र पर जाकर मतदान करने में असमर्थ हैं। उनके लिए चुनाव आयोग डाक पत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। जो सराहनीय है।