पाटी (चंपावत)। पाटी ब्लॉक के दूरस्थ गांव गौलडांडा ग्राम पंचायत के नौलियागांव तोक में दो मकानों में बुधवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। गनीमत ये रही कि घर में सो रहे परिजनों को पड़ोसियों ने शोर मचाकर बाहर निकाला। साथ ही घर में बंधे पशुओं को भी बचाया। आग से घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण कोई शॉर्टसर्किट तो कोई घर के पीछे खोखे में जल रही आग बता रहा है।गौलडांडा के प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सिंह गैड़ा ने बताया कि नौलियागांव में जगत सिंह चिलवाल और हरुली देवी के मकान में अचानक बुधवार सुबह तीन बजे भीषण आग लग गई। इसी समय पड़ोसी जाग गए और उन्होंने आग की लपटों को देखा तो घर में सो रहे परिवार के सदस्यों को जगाकर बाहर निकाला। इसके बाद घर में बंधे पशुओं को भी बचाया।पड़ोसियों की सतर्कता के चलते कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि मकान में रखे जेवर, राशन आदि लाखों का सामान नष्ट हो गया है। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।आग बुझाने वालों में जगत सिंह, दीपक नौलिया, केशर नौलिया, दुर्गा सिंह, राम सिंह, गंगा सिंह आदि शामिल रहे।पाटी के रजिस्ट्रार कानूनगो मनोज गहतोड़ी ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को राहत सामग्री के साथ मौके पर भेजा है। नुकसान का सर्वे कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलया जाएगा।