रोहतक की जनता कालोनी में शनिवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे तारा होटल मालिक चंद्रभान (60) और उसकी पत्नी निशा (55) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को सोते समय गोली मारी गई।
हालांकि, वारदात के बाद से दंपती का इकलौता बेटा लापता है। और शक के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि, प्रारंभिक जांच में मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा लग रहा है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब पौने पांच बजे सूचना मिली कि काठमंडी रोड स्थित तारा होटल के मालिक चंद्रभान और उसकी पत्नी निशा की जनता कालोनी स्थित मकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों के शव लहूलुहान हालत में घर के अंदर नीचे वाले कमरे में पड़े हैं।
दोहरे हत्याकांड की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के सिर से खून बह रहा था। गोली सिर के अंदर कान के पास नजदीक से मारी गई थी। पुलिस ने घर में मौजूद दंपती की पुत्रवधु से पूछताछ की। शुरुआती जांच में पता चला है कि, तारा होटल मालिक चंद्रभान का बेटा तरुण चाहता था कि, माता-पिता होटल उसके नाम कर दें। ऐसा न होने पर रात को उसने अपने माता-पिता की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है।