सामंथा रुथ
प्रभु जब भी कोई तस्वीर शेयर करती हैं, तो
वह उनके फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक
तस्वीर शेयर की। जिसमे ने बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। फोटो में उन्होंने अपने
बालों को खुला रखा है और लाइट लेकिन ब्राइट मेकअप किया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में
एक ब्लैक हार्ट इमोजी डाला है।
पोस्ट पर डालें एक नजर:
वहीं सामंथा
के काम की बात करें तो पुष्पा:
द राइज में एक्ट्रेस का आइटम गीत बहुत हिट रहा। एक्ट्रेस को आखिरी बार काथुवाकुला
रेंदु काधल में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ देखा गया था। एक्ट्रेस यशोदा,
शाकुंतलम और
हॉलीवुड फिल्म अरेंजमेंट ऑफ लव इन पाइपलाइन में नजर आएंगी। हाल ही में समांथा ने रणवीर
सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसके
कारण कई अफवाहें ऑनलाइन सामने आईं कि दोनों ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए टीम बना
ली है।