Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Feb 2022 8:30 pm IST

अपराध

मामूली विवाद में सड़क पर दो गुटों में मारपीट, वारंटी सहित सात लोग गिरफ्तार


कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में युवकों के बीच मामूली बात पर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. इतना ही नहीं बीच सड़क पर दो गुट भिड़ गए और जमकर लाठी डंडे चले. इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब मामूली कहासुनी के बाद युवकों के दो गुट बीच सड़क पर ही आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान किसी ने झगड़े की सूचना कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई.