केरल पुलिस ने कासरगोड क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर आर. शिवशंकरन को एक महिला के यौन शोषण का आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
बताया जा रहा है कि, शिवशंकरन के रिटायरमेंट में महज दो महीने पहले ही उनकी लगातार शिकायतें मिल रही थी। केरल पुलिस ने उसके खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की। केरल पुलिस के डीजीपी अनिल कांत के मुताबिक, शिवशंकरन का व्यवहार पुलिस फोर्स के हिसाब से सही नहीं पाया गया।
यही वजह है कि, केरल पुलिस कानून की धारा 86 (3) के तहत आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। इससे पहले डीजीपी अनिल कांत ने आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था, और आरोपी पुलिस अधिकारी का पक्ष जानने के बाद उसे बर्खास्त करने का आदेश दिया।