Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Sep 2021 5:34 pm IST

एक्सक्लूसिव

ओट्स से सिर्फ 2 मिनट में पायें स्फॅाट त्वचा


त्वचा पर ऑइल आना डलनेस और त्वचा का धुंधला दिखना जैसी समस्याएं बेहद आम हैं। इन्हें दूर करने 
के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप सिर्फ दो चीजों को मिलाकर ही चेहरा सुपर क्लीन कर सकती हैं। आइये जानते हैं ओट्स से आप कैसे निखार पा सकती हैं

1.दो चम्मच ओट्स और चाय के कप से आधा कप दूध लें। ये दोनों चीजें आपकी त्वचा को गहराई से सफाई देने और पोषण देने का काम करेंगे। 

2.सबसे पहले दूध में ओट्स को भिगो दें। सिर्फ 20 मिनट बाद आप पाएंगी कि ओट्स पूरी तरह दूध को सोख चुके हैं और बहुत सॉफ्ट हो गए हैं। अब आप इन्हें चम्मच की मदद से पेस्ट के रूप में तैयार कर लीजिए।

3.अब चेहरा फेशवॉश करें और तौलिया से हल्के हाथों से पोछ लें। इस नर्म त्वचा पर ही तैयार पेस्ट को लगाएं और त्वचा को सूखने ना दें। इस पेस्ट को लगाने के बाद हल्के हाथों से 5 मिनट की मसाज करें।

4.मसाज करने के बाद आप अपने चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें। आपका चेहरा एकदम क्लीन हो जाएगा। पोर्स क्लीन हो जाएंगे और त्वचा एकदम सॉफ्ट हो जाएगी।

5.मसाज के बाद आप इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। सूखने के बाद चेहरा ताजे पानी से धोकर साफ करें और चेहरा तौलिया से साफ कर लें।

6.अब अपने चेहरे पर गुलाबजल का स्प्रे करें। इस स्प्रे या पानी को लगाने के बाद मॉइश्चराइजर लेकर त्वचा पर मसाज करें। आपकी त्वचा पर ताजगी नजर आने लगेगी।