उत्तराखंड में चंपावत जिले में स्थित मां वाराही धाम देवीधुरा में रक्षाबंधन पर प्रसिद्ध बग्वाल खेली गई। करीब आठ मिनट चल चली पत्थरो, ईटो और डंडों की बग्वाल में 75 लोग घायल हो गए। प्रशासन की ओर से मौके पर एम्बुलेंस सहित पूरा स्टाफ तैनात किया गया था। सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया जिसके बाद सभी खतरे से बाहर हैं। बता दें, की प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के तहत ही बग्वाल मेले का आयोजन किया गया था जिसके चलते बाहरी लोगों के लिए बग्वाल में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी।