रुद्रप्रयाग: आदर्श आचार संहिता के उलंघन के मामले में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी को नोटिस जारी किया गया। विधानसभा से रिर्टनिंग आफिसर ने विधायक को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। विधायक द्वारा जखोली के तैला क्षेत्र में बैठक की गई जिसमें 30 से अधिक लोग शामिल थे। नोटिस में 24 घंटे के भीतर जबाव देने के निर्देश हुए हैं। बताया गया कि बैठक का फोटो सोशल मीडिया से सार्वजनिक हुआ है। आरओ अर्पणा ढौंडियाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लगी है। जबकि धारा 144 का पालन करना जरूरी है। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन भी किया जाना है। नियम तोड़ने पर विधायक को नोटिस दिया गया है।