उत्तरकाशी-गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में चारधाम देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने खरसाली पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि दो साल से चारधाम यात्रा बंद है लेकिन सरकार ने यात्रा से जुड़े लोगों को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी है।