Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 27 Nov 2021 3:39 pm IST


यूपी उत्तराखंड में मजबूती से चुनाव लड़ेगा सपा रालोद गठबंधन ...चांद


हरिद्वार समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच उत्तर प्रदेश में हुए चुनावी गठबंधन की सराहना करते हुए राष्ट्रीय लोकदल युवा के राष्ट्रीय महामंत्री काजी चांद ने दावा किया है कि यह गठबंधन यूपी और उत्तराखंड दोनों राज्यों में मजबूती से चुनाव लड़ेगा। गठबंधन का स्वागत करते हुए एक बयान में कहा कि चांद ने कहा कि दोनों ही दल चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से उपजे हुए हैं और इस समय दोनों का युवा नेतृत्व राजनीति की धारा मोड़ने के लिए सक्षम है उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत को गठबंधन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और दावा किया कि यह गठबंधन उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के साथ ही उत्तराखंड में भी नई राजनीति का सूत्रपात करेगा।