बागेश्वर: मां उमा हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं की माताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान तीन टॉपरों की माताओं को कमला नेहरू पुरुस्कार से सम्मानित किया। इन छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा पास की थी। सोमवार को प्रधानाचार्य गंगा सिंह बसेड़ा ने कहा सरकार हाईस्कूल टॉपरों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार प्रदान कर रही है। जिसके तहत मां उमा हाईस्कूल के तीन छात्र-छात्राओं की माताओं को यह पुरस्कार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा 2021-21 बोर्ड परीक्षा में वंदना कोरंगा ने 94, किरन टाकुली ने 92 और विवेक ऐठानी ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी माताओं को कार्यक्रम में एक हजार रुपये की धनराशि सम्मान स्वरूप दी गई। प्रबंधन उमेश जोशी ने कहा किसी भी बच्चे की प्रगति में सबसे बड़ा योगदान उनकी माता का होता है। सरकार का यह कदम माताओं के उत्साहवर्धन को कारगर साबित होगा।