हरिद्वार : आगामी 26 सितंबर को हरिद्वार जिला पंचायत के चुनाव को लेकर उत्तराखंड में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी पंचायत चुनाव को लेकर अब रणनीति तय करने के लिए बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहेंगे.आपको बता दें कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रतिनिधि चुनने के लिए देहरादून पार्टी मुख्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है. इसमें भाजपा के प्रदेश स्तर के बड़े नेता तो मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रभारी महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्टी हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. भारतीय जनता पार्टी चंपावत उपचुनाव के परिणाम को हरिद्वार पंचायत चुनाव में दोहराएगी. पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि 6 तारीख को नामांकन होना है. इसलिए आज बैठक की जाएगी. उसके बाद प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी.