Read in App


• Sun, 11 Jul 2021 8:50 am IST


उत्तराखंडः बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान की डीपीआर हुआ तैयार


प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम को स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है। शासन स्तर पर डीपीआर का परीक्षण किया जा रहा है। सितंबर से मास्टर प्लान का काम शुरू हो जाएगा। एक माह के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 424 करोड़ की योजना के लिए 250 करोड़ का इंतजाम हो चुका है। जिसमें लगभग 200 करोड़ सीएसआर के तहत मिली है।

केदारनाथ पुनर्निर्माण की तरह बदरीनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं के अनुसार विकसित किया जाएगा। इसके लिए 424 करोड़ का मास्टर प्लान की डीपीआर तैयार कर ली गई है। एक माह में पहले चरण में होने वाले कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सितंबर में काम शुरू किया जाएगा। योजना के तहत बदरीनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण, रीवर फ्रंट डेवलपमेंट, शेष नेत्र, बदरीश झील का सौंदर्यीकरण, आस्था पथ का निर्माण, वाहनों की पार्किंग समेत अन्य तमाम कार्य किए जाएंगे।