Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Feb 2023 3:22 pm IST

खेल

IND vs AUS : पीटर हैंड्सकॉम्ब का अर्धशतक पूरा, स्कोर 220 रन के पार


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में है। चार मैच की सीरीज का पहला मैच भारत ने पारी और 132 रन से अपने नाम किया था। अब भारत की कोशिश दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। बता दें, कि छह विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। पैट कमिंस और पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया की टीम में बनी हुई है।पीटर हैंड्सकॉम्ब का अर्धशतक पूरा हो चुका है। उन्होंने 110 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए। ये दोनों बड़ी साझेदारी कर कंगारू टीम का स्कोर 300 के करीब ले जाना चाहेंगे।