उधमसिंह नगर-कोविड कर्फ्यू लगने से सब्जी मंडी में अधिकतर सब्जियां बेहद सस्ती हो गई हैं। एक हफ्ते पहले 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब पांच रुपये किलो बेचा जा रहा है। जहां एक तरफ ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है तो वहीं मंडी में फुटकर विक्रेताओं को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। सब्जी मंडी में सुबह सात बजे से 12 बजे तक ही दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। उसके बाद शहर में कर्फ्यू लग रहा है।