Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Mar 2022 7:30 am IST


शिक्षा विभाग का कारनामा, UP Board Exam 2022 में मर चुके शिक्षकों की लगाई ड्यूटी


माध्यमिक शिक्षा विभाग बोर्ड के द्वारा इस बार आनलाइन डाटा के आधार पर लगाई गई कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी स्थानीय अधिकारियों को परेशानी का सबब बन रही है। जिन शिक्षक की मृत्यु या सेवानिवृत्ति हो चुकी है, उनके डाटा अपडेट नहीं होने के चलते कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगा दी गई है, जिससे विभागीय लापरवाही उजागर हो रही है। दरअसल मामला यह है कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा डिजिटल माध्यम से ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया गया है। इन शिक्षकों का विवरण विभाग की वेबसाइट पर पहले से ही अपडेट है, लेकिन जिन शिक्षक की मृत्यु हो गई है या फिर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उसमें कोई अपडेट नहीं हुआ है जिसके चलते जिले के ऐसे तीन शिक्षकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। जिनमें एक की मृत्यु दूसरे की सेवानिवृत्ति और तीसरे ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक गांव बंजरपुरी के प्राथमिक विद्यालय में तैनात रहे गोपाल शर्मा की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगाई गई है जो कि एक साल पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं।