उत्तराखंड, हिमाचल व दूसरे हिमालयी राज्यों में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सड़कों और पुलों के निर्माण कार्य में चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोटकों (डायनामाइट) का इस्तेमाल करने पर गंभीर चिंता सामने आई है। इसके तहत केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्यों के मुख्यसचिवों को हिदायत दी है। इन दिशा-निर्देशों में जितना संभव हो विस्फोटकों के इस्तेमाल से परहेज करने और चट्टानों को काटने व तोड़ने के लिए रॉक ब्रेकर और एक्सकेवेटर जैसे विकल्प अपनाने की सलाह दी है। इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भी मंत्रालय की ओर से पत्र भेजा गया है। मंत्रालय के अधिशासी अभियंता (एस एंड आर) संतोष प्रकाश की ओर से जारी पत्र में गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की सिफारिश का जिक्र किया गया है। समिति ने हिमालयी क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के लिए विस्फोटकों के उपयोग पर तत्काल प्रतिबंध लगाने और विशेष रूप से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सिफारिश की है ताकि हिमालयी क्षेत्र में पारिस्थितिकी को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।