देश के दिल दिल्ली से दिलदहलाने वाली खबर सामने आयी है। यहां आफताब अमीन पूनावाला नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर का बेरहमी से कत्ल किया और उसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए।
पूछताछ में आरोपी ने खुद बताया कि, टुकड़ों को रोजाना रात में दिल्ली की कई जगहों पर ठिकाने लगाए। दरअसल, आफताब और श्रद्धा की लव स्टोरी मुंबई एक कॉल सेंटर में काम के दौरान दोस्ती से हुई थी। दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई।
युवती अपने परिजनों के विरोध के कारण मुंबई छोड़ दिल्ली आ गयी। यहां दोनों लिव-इन में रहने लगे। लेकिन शादी का दबाव बनाने पर आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और आरी से 35 टुकड़े करके, अपने घर में रखे।
इसके लिए आफताब एक नया बड़ा फ्रिज खरीदकर लाया। 18 दिन तक वह रात को दो बजे शरीर के टुकड़े को एक-एक कर प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और फेंक कर आ जाता था।