हल्द्वानी के नगर निगम सभागार कार्यालय में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल विकास और महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत लाभार्थियों को किट बांटी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार की ये योजना महिलाओं के लिए बहुउपयोगी साबित होगी। रेखा आर्य ने कहा कि महालक्ष्मी किट के वितरण का मकसद यही है कि बेटी को जन्म देने के बाद मां-बेटी को जिन-जिन चीजों की जरूरत होती है। राज्य सरकार उसको वह हर चीज उपलब्ध कराएगी। उन्होने बताया कि नैनीताल के 61 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया।