Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Apr 2022 8:30 pm IST

नेशनल

XE Variant Threat: मंडाविया ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'एक्सई' को लेकर निगरानी तथा सतर्कता और बढ़ाने का निर्देश दिया है. मंडाविया ने मंगलवार को कोविड के नए स्वरूप एक्सई पर देश के प्रमुख विशेषज्ञों की बैठक की अध्यक्षता की. मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं और औषधियों की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करें. मंत्री ने टीकाकरण अभियान को पूरी गति से चलाने और सभी पात्र लोगों का टीकाकरण करने पर जोर दिया.