जलस्तर बढ़ने से टिहरी झील के समीप बसे उप्पू गांव के ग्रामीण परेशान हैं। झील का पानी उप्पू गांव के मकानों के पास पहुंच गया है। जिससे गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सुध न तो सरकार ले रही हैं न टीएचडीसी के अधिकारी ले रहे हैं। उप्पू गांव के 110 से अधिक परिवारों ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह 15 सालों से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं।