पौड़ी: सोमवार मध्य रात्रि बदरीनाथ हाईवे पर डैम साइट पर विपरीत दिशाओं से आ रहे दो छोटे वाहनों में भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में चालक समेत सात लोग सवार थे। दुर्घटना मेें एक युवती घायल हो गई। जिसको एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि एक वाहन चालक भी चोटिल हुआ है। जिसको बेस अस्पताल श्रीनगर में किया गया।चौकी इंचार्ज श्रीकोट ओम प्रकाश ने बताया कि सोमवार रात लगभग एक बजे श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के बैराज के समीप बदरीनाथ हाईवे पर मैक्स और बुलेरो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि बोलेरो रेलवे प्रोजेक्ट की है। वाहन चालक ऋषिकेश से सुमेरपुर जा रहा था, जबकि मैक्स चालक फाटा से 5 लोगों को ऋषिकेश ले जा रहा था। मैक्स में सवार एक युवती दीपाली निवासी गाजियाबाद घायल हुई है, जिसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।